कुछ देर पूर्व छोटी बहन का
फोन आया, जब वे बच्चों और पिताजी के साथ पहाड़ों पर सुबह की सैर से वापस लौटी.
भांजी से बात नहीं हो पाई है अभी तक. आज शाम को जून अपने एक विभाग में आये अतिथि
को चाय पर बुला रहे हैं. उसने सोचा है वह पाव-भाजी बनाएगी, वे बंगाली हैं तो बाजार
से जून रसगुल्ले भी लेते आएंगे. नन्हे के लिए वे कोलकाता से अभी से ISC physics books
लाये हैं दसवीं व बारहवीं की. जून लंच पर आये तो उसने उन्हें उड़िया सखी के फोन की
बात बताई, वह उससे पूछ रही थी कि क्या वह English classes में जाएगी जो एक परिचिता
अपने घर पर लेने वाली हैं. जून का जवाब ‘न’ होगा यह सोचकर उसने मना कर दिया था, पर
अब वह कहते हैं कि वह जा सकती है सो उसने सोचा है इस हफ्ते वह तीन दिन घर पर ही
दूसरे कमरे में बैठकर पढ़ेगी, यदि जून और नन्हे को कोई असुविधा नहीं हुई तो अगले
हफ्ते से ज्वाइन कर लेगी. उस दिन जो किताब लाइब्रेरी से लायी थी उसमें से एक कहानी
पढ़ी, कुछ ऐसा ही उसके साथ हुआ था जब वह स्कूल जाती थी. इसलिए उनकी राय जाने बिना
ही मना कर बैठी. लेकिन इसका कोई अफ़सोस नहीं है उसे, न ही यह समझौता है बल्कि इससे
त्याग के महत्व का पता चला है. अपनी आवश्यकताएं सीमित रखना, तन की ही नहीं मन की
भी. अपनी ख़ुशी अपने अंदर तलाशना, हर हाल में संतुष्ट रहना और परिवार के प्रति अपने
कर्त्तव्य को समझना. नन्हे और जून की जगह पर खुद को रखकर उनकी अपेक्षाओं को जानने
का प्रयत्न, सबसे बड़ी बात उनके इस छोटे से घर का वातावरण सदा प्रफ्फुलित रखना !
“तप जीवन में आवश्यक है, अन्तर्मुखी होकर, राग-द्वेष मुक्त होकर, आसक्ति को
मिटाकर तप किया जा सकता है. मन को संस्कारों से मुक्त करना ही तप है. मन के दर्पण
को ऊपर की ओर स्थित करने से उसमें पड़ने वाली छाया ऊपर ही चली जाएगी”. आज भी बाबा
जी ने ज्ञान की शिक्षा दी. सुबह वे जल्दी उठे, आज भी भाई के यहाँ फोन किया पर लाइन
नहीं मिली, सम्भवतः टेलीफोन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से. कल जो मेहमान आये थे
उन्हें भी घर फोन करना था, पर नहीं मिला. जून को पाव-भाजी अच्छी लगी. उड़िया सखी को
सुबह-सुबह फोन करके पपीते के पौधों की जानकारी दी. जब ध्यान में थी, फोन बजा पर
उठने का प्रयास नहीं किया. मन को केन्द्रित करना वैसे ही कितना कठिन है, शीशे पर
धूप पडती है और उसे हिलाते हैं तो चमक भी हिलती है. ऐसे ही मन रूपी दर्पण पर बाहरी
आघात पड़ता है तो मन चंचल हो उठता है. नन्हे ने क्लब की पत्रिका के लिए एक लेख लिखा
है, आज शाम वे उसे देने जायेंगे. उसके स्कूल में ड्रामा रिहर्सल भी शुरू हो गयी
है, कुछ ही दिनों में उसका प्लास्टर भी खुल जायेगा और वह पहले की तरह रिटेन टेस्ट
दे सकेगा.
It is I
o’clock and she is with her diary. Few minutes ago she heard again that song,
“meri chuunar ur ur jaye… it is a sweet melodious song, every time when she listens it, it attracts, another songs which she likes on Zee music are “piya basnti
aa..and “man ke manjire …sung by Shubha Mudgal. All these songs are melodious
and soft., they touch one’s heart. Today she talked to two friends, one was worried
due to early/voluntary retirement scheme and other due to her son’s exams but
she is not worried at all. Last evening they went to jun’s office and did net
surfing. They have copied some wall papers from life positive site, while coming
back jun purchased one copy of same magazine for her. This magazine touches one
in every way. She liked it from its first issue when they saw it in library. Today
weather is changing its mood frequently, earlier it was drizzling but now sun
has come again. Nanha was smiling in the morning when jun and she helped him
like they used to do when he was a small kid. He is slow these days, cause can
use only his left hand. But during all these weeks he complained only once. They
all three are one strong unit as a family and have many things common, ie why
they love so much.
कल रात निकलना है मुम्बई के लिये... बुधवार को लौटूँगा... कॉनफ्रेंस की तैयारी में लगा था इसलिये आज उसकी बातें नहीं सुन पाया..
ReplyDeleteअच्छा लगा कि उसे जून के विचारों का सम्मान करने का विचार किया... कभी कभी तो उसके चरित्र के इतने आयाम दिखते हैं कि आश्चर्य होता है कि एक स्त्री के अन्दर सचमुच कितनी विविधताएँ छिपी हैं.
एक सामाजिक महिला, एक गृहिणी, एक संगीत प्रेमी और एक आध्यात्मिक साधिका..!!
चलिये.. मेरी ओर से उसे बताइयेगा कि मैं अब बुधवार को ही मिल पाऊँगा उससे!!
कांफ्रेंस के लिए शुभकामनायें...
ReplyDelete