Wednesday, December 25, 2013

चॉकलेट केक वाली पार्टी


Something has to be done, it is the one feeling which is with her since morning. Got up at 4.30, taught Hindi but was not satisfied, asked jun to bring some help book. Could not eat breakfast also, there was some odd feeling in the stomach. Talked to friends. Yesterday finished “ A suitable boy”. It was a great experience of pure bliss and happiness through black and white after so many months. She liked the story, the language, the characters and every thing about it. ! she thought, should note down some good lines from the book. Lata got Haresh and vice verse and she got some beautiful thoughts and memories. Naini’s son asked that he wanted one pair of shoes and one school bag instead of money in return of doing the work in garden, smart boy !

जुलाई आरम्भ हो चुका है, नन्हे के जन्मदिन का महीना..आजकल वह अपने निर्णय खुद लेने लगा है. सुबह जब वे उठे तो मूसलाधार वर्ष हो रही थी, रात को देखा एक अजीब और डरावना सा स्वप्न बार-बार याद आ रहा था. एक बड़ा सा हाथी और शकरकंदी....शायद कल हिंदी कक्षा में भूषण की कविता में तलवार से हाथियों के काटे जाने की बात का असर हो... स्वप्न भयानक भी हो सकते हैं और आनन्द प्रद भी, जैसे कल वह हवा में उड़ रही थी, कहीं पढ़ा था, शरीर में वायु होने से ऐसे स्वप्न आते हैं. नन्हा आज किचन में टीवी पर देखे एक कार्टून प्रोग्राम की कहानी बड़े उत्साह से बता रहा था, उसने न समझते हुए भी हाँ, हाँ किया. इसी तरह कभी-कभी जून के साथ भी करती है. प्यार का यह भी एक रूप है शायद, उन्हें इससे क्या फर्क पड़ता है कि उसे कितना समझ में आया या कितना महसूस किया, पर उन्हें इस बात का अहसास तो हो जाता है कि she cares for them कि वह सुन रही है या महसूस कर रही है.. क्या गाँधी जी के असत्य भाषण में यह भी आता है ? अगर ऐसा है तो जाने कितने झूठ उसने बोले हैं.

अभी-अभी उसने अपने एक स्वप्न को साकार बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया, music teacher से music सीखने जाने के लिए दिन व समय तय किया. सोमवार से शुरुआत करनी है, हर तरह से यह दिन शुभ है. कल इसी तरह spoken English के लिए भी मन ही मन कुछ सोचा. She should learn through TV  programs, newspapers, novels and poems and most of all should practice it . she reads but do not tries to remember the new words. She admires thoughts not words ie why she has so poor vocabulary and even poorer pronunciation.

Today in the morning she talked to mother, got so many news of brothers and sisters. Meditation was not successful even sleep was also full of meaningless dreams. Mind does not remain calm for a single moment. Why is this war ? this confrontation?

कल दोपहर आखिर वह संगीत सीखने जा पाई, घर में बढ़ई का काम चल रहा था, समय से पूरा हो भी पायेगा सुबह से यही आशंका थी मन में, पर कारीगर ने समय पर काम निपटाया. जल्दी-जल्दी घर से निकल टीचर के सुंदर घर में दाखिल हुई, बिना यह देखे, जाने कि वह सीख भी सकती है या नहीं, उन्होंने ‘सरगम’ सिखानी शुरू की, शुरू में तो हाथ set नहीं हो पा रहा था हारमोनियम पर अंगुलियाँ क्रम में नहीं बैठ रही थीं पर बाद में हाथ तो बैठ गया, गले से आवाज ही नहीं निकल रही थी, लेकिन रियाज और अभ्यास से वह एक दिन गा सकेगी ऐसा विश्वास है. पिछले दो हफ्तों से खतों के जवाब देने का काम जून कर रहे हैं, शायद धीरे-धीरे उसकी भी खत लिखने की आदत छूट जाएगी.

अभी तक एसी फिट करने वाले नहीं आये हैं, नन्हे का कमरा बिखरा-बिखरा सा है. जून आज फील्ड गये हैं, मौसम वही भीगा-भीगा. कल सुबह से जो वर्षा शुरू हुई है इस समय सुबह के दस बजे तक भी नहीं रुकी है. फोन भी शायद इसी कारण खराब हो गया है. कल क्लब से गांधीजी की लिखी तीन किताबें लायी है, नन्हा उनकी ‘आत्मकथा’ में थोड़ी रूचि ले रहा है अब.

मौसम आज अच्छा है बादल बरस कर थम चुके हैं. आज नन्हे का जन्मदिन है पहले उसने सोचा कि स्कूल नहीं जायेगा फिर नूना से पूछा, उसने खुश रहने को कहा तो बोला, स्कूल में घर से भी ज्यादा खुश और रिलैक्स रहता है सो चला गया. सुबह-सुबह दादाजी का फोन आया, छोटे मामा का कार्ड आ चुका है, शाम को वे एक छोटी सी पार्टी दे रहे हैं. उसने चाकलेट केक बनाया है, दोपहर को एक सखी के साथ मिलकर आइसिंग करेगी. नन्हे को ‘बार्डर’ फिल्म देखनी है, उसे planes, tanks और rifles में बहुत रूचि है जैसी कि उसकी उम्र के हर बच्चे को आमतौर पर होती है.


No comments:

Post a Comment