She read -Even if you are on right track, you’ll get run over
if you just sit there, by Will Rogers
So man has but to move, move forward, towards great
heights, great ideas, towards God !
मानव का सतत प्रयास यही होता है कि वह उन्नति करे, आगे ही आगे बढ़े अनंत की ओर.
उसका प्रस्थान उसी ऊँचाई की तलाश है जहाँ वह पहुंचना चाहता है. अपने आस-पास के
समाज को यदि वह गहराई से देखे तो उन्नति के स्पष्ट चिह्न दिखाई पड़ते हैं, भौतिक
उन्नति के साथ साथ एक और क्षेत्र भी है जहाँ मानव ने अपने कदम बढाये हैं आत्मिक
उन्नति, जहाँ आगे बढने के लिए उसे ईश्वरीय प्रेरणा सहायक होती है. ईश्वर को मानव
ने अपने ही आदर्शों का मूर्त रूप बनाकर स्थापित किया है ऐसा कहते हुए वह मानवीय
चेतना को चरम स्थिति पर पहुंचा रही है. वह ऐसी स्थिति है जहाँ मानव और ईश्वर के बीच
कोई भेद ही नहीं रहता, सो किसने किसको बनाया यह प्रश्न स्वयं ही बेमानी हो जाता
है, कोई वहाँ पहुंच चुका है यह बात अन्यों को प्रेरणा देती है. जितने भी मानवीय
मूल्य समाज में विद्यमान हैं सभी को कभी न कभी तो प्रथम बार व्यवहार में लाया गया
होगा, वक्त की कसौटी पर खरे उतरते हुए वे आज उनके सम्मुख हैं, यदि वे उनका आदर
करते हैं तो अपने लक्ष्य की ओर शीघ्र पहुंचेंगे अन्यथा न जाने कितने-कितने रूप
उन्हें और मिलेंगे. पानी का स्वभाव है सदा ऊपर से नीचे की ओर बहना लेकिन मानवता का
स्वभाव है सदा ऊपर की ओर बढना !
She is
sitting in their bedroom on a bedside chair, weather is cool due to rain which
has stopped now. There is a double bed, two steel almiras and one wooden inbuilt
almira. Television is kept on one show case, this show case has many books also
some toys and games. Nanha has decorated them, these days he plays only computer
games but GIGOE and other planes etc are still dear to him. There is one
dressing table also and one small table for keeping two telephones. Yesterday they
talked to mother, she has recovered soon, looking fresh on phone. She is very
happy for her. Life is precious and one should respect it, live it justly and
should follow the laws of nature. She was describing their bedroom, colour on
walls is light green and on roof is white, curtains are old but in good
condition and match with the room. One small table and a stool are also part of this room which is used by
Nanha as dining table. When her parents came three years back, father suggested to
write about the house, its dimensions its location and other things, then she
could not appreciate him even she was angry with him for suggesting this to her
ie a poetess but now she thinks he was right. In this way she will remember
always her dear house.
मन की चादर मैली है लेकिन ईश्वर की कृपा से यह स्वच्छ भी हो सकती है, ईश्वर की
कृपा पाने के लिए किन्तु मन को पवित्र करना होता है, तो तात्पर्य यह हुआ कि मन की
चादर मैली ही न होने दो ! आज सुबह उसने जून को चिढ़ाया, पर इसी तरह वह छोटी-छोटी बातों
पर झुंझलाना छोड़ेंगे. नन्हे ने कल रात गणित में मदद मांगी अच्छा लगा पर पहले जो सर
में हल्का दर्द था पौन घंटा बैठने के बाद बढ़ गया, डिस्प्रीन लेकर ही सो पायी. कल
माँ-पिता का पत्र भी आया, उनके घर से आने के बाद का पहला पत्र. आज सुबह पांच बजने
से पूर्व ही उठ गयी थी, हवा ठंडी थी, नभ पर काले बादल अभी भी छाये हैं, कल उसने
दुसरे सूट की कमीज भी सिली, थोड़ा सा हाथ का काम शेष है. अब बाबा जी टीवी पर आ गये
हैं. कल उन्होंने कहा, ईश्वर दूर नहीं है, उसको खोजना भर है और वह इतना निकट है कि
दिखाई नहीं देता.
बड़ी ख़ूबसूरत बात कही है - "मूव ऑन"... चरैवेति चरैवेति... एक किस्सा याद आ रहा है कि विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति से किसी ने उनकी सफलता का रहस्य पूछा तो उनका जवाब था, "मैंने हर कीमती अवसर को धर दबोचा और उसका इस्तेमाल किया!" लोगों ने पूछा कि आपको कैसे पता चलता था कि कौन सा अवसर कीमती है... तो उनका उत्तर था, "मुझे भी कहाँ पता होता था. मैं तो हर आने वाले अवसर को दबोच लेता था, उसी में से कोई अवसर वही कीमती अवसर निकल जाता था!"
ReplyDeleteयही है "मूव ऑन!!"
और बिल्कुल सही कहा उसने कि यही सूत्र है आत्मिक शिखर को प्राप्त करने का.
बेडरूम का वर्णन तो बिलकुल मेरे मन मुआफ़िक है. एक विचार यूँ ही मन में आया कि एक गृहिणी अपने कमरों का विवरण भी अपने घर के सदस्य की तरह देती है... कितना विस्तार... जो सिर्फ प्रेम से आता है या फिर उन निर्जीव वस्तुओं में भी परमात्मा के दर्शन से!! पता नहीं यह उसकी सोच है या नहीं, लेकिन मुझे यही अनुभव हुआ!
मन की चादर के बारे
दास कबीर जतन करि ओढी,
ज्यों कीं त्यों धर दीनी चदरिया.
ईश्वर दूर नहीं है - इस वक्तव्य की आवश्यकता ही नहीं है.. जहाँ हम पास या दूर की बात करते हैं वहाँ कुछ न कुछ दूरी का बोध होता है, जबकि ईश्वर तो हमारे अन्दर है, न पास - न दूर!!
पुनश्च: उसे बताइये सरदर्द के लिये हर बार डिस्प्रिन खाना शरीर और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं!!
आपकी सार गर्भित टिप्पणी के लिए बहुत बहुत आभार, बिलकुल सही कहा है आपने ईश्वर तो बस है.... और वह हर जगह है जड़ और चेतन दोनों में...
ReplyDelete