आज सुबह वह उठी तो तन-मन
दोनों क्लांत थे, पर क्रिया के बाद तेज प्रकाश का अनुभव हुआ आज्ञा चक्र में और उसे
लगा कृष्ण ने आश्वासन दिया है. वह सदा उसके साथ हैं, प्रतिक्षण भीतर से आश्वस्त
करते हुए, जग की कोई पीड़ा, कोई दुःख उस आनंद को कम नहीं कर सकता जो कान्हा का साथ
उसे देता है. वह उसे अपने बहुत निकट महसूस करती है, वही है जो उसकी आँखों से
झाँकता है जब वह दर्पण के सामने खड़ी होती है. वही है जो मुस्कान बनकर छा जाता है
जब वह ‘ध्यान’ से उठती है. आज ‘जागरण’ में सुना, विवेक को जाग्रत करना है, विवेक
का उपयोग करने की स्वतन्त्रता प्रभु ने उन्हें दी है, जितना विवेक जीवन में होगा
उतना जीवन उन्नत होगा. माया रूपी रात्रि में संयम रूपी ब्रेक और विवेक रूपी लाइट
लगी जीवन की गाड़ी यदि वे चलायें तो दुर्घटना से बचेंगे और ईश्वर के प्रति श्रद्धा
अविचल रहेगी. कल शाम को कुछ देर जून को उसने हृदय के भीतर उमड़ते प्रकृति के प्रति
प्रेम को बताया, पता नहीं वे कितना समझ पाए. पेड़-पौधे, नदी, आकाश, हवा, पानी, कीट,
पंछी और सभी लोग...सभी एक ही डोर में बंध हैं. वह है साँस की डोर. वे किस तरह जुड़े
हैं एक-दूसरे से, ईश्वर ही सबका कारण है, उसी एक का विस्तार है यह सृष्टि. वे इसके
प्रति कृतज्ञता से भर जाते हैं, समपर्ण करते हैं, उसे प्रेम करते हैं क्योंकि एक
वही है जिसे चाहा जाये और उस एक को चाहने से सभी को चाहना हो जाता है. अहैतुकी
भक्ति का उदय हृदय में होता है. ईश्वर जानते हैं कि उनके लिए क्या उचित है, वह
उनकी सभी उचित कामनाओं की पूर्ति करते हैं, वही उनके जीवन का आधार है. आज बाबाजी
ने अपने चुटीले हाव-भावों से बहुत हँसाया.
It’s a lovely
June morning. Rain has just stopped. Breeze is cool and wet. She has finished
her morning jobs. Mali is cutting hedge. Nanha went to his friend’s home in the morning. Music sir came and gave three
sargam to learn and aaroh- avroh of rag yaman. So she is continuing in second year. Day
before yesterday they went to see the Buri dihing river. It was nice to see the
sun setting and water flowing calmly. One fisherman was spreading his net
perhaps he was not looking at the beauty of the water but only at the fish in
the river. When they for evening walks she always looks at the trees,
flowers and surroundings with an awe. Daily she sees some new tree or some
change in them. Nature is very beautiful, human beings are not so, they pretend
they act and they want to be beautiful, but it is not that natural. Last
evening she attended a meeting in club for Mrinal Jyoti. She and one more lady
was assign the job of arranging some special classes in the school once a week.
She will definitely enjoy doing it. Today she heard babaji. He was in bliss as
always and told many beautiful things about life.
आज पूर्णिमा है, सुबह-सवेरे से ईश्वर की भक्ति की चर्चा कानों में पड़ रही है,
ईश्वर उस के प्रति कृपालु
हैं, वह उसे सद्प्रेरणा देते हैं था गुरुजनों को जिन्होंने उसे पा लिया है, उन्हें
टीवी के माध्यम से उनके घर भेजते हैं. कर्त्तव्य निष्ठ होकर, प्रेमपूर्वक, भक्तिभाव
से उन्हें यह जीवन जीना है. ईश्वर के वे निमित्त मात्र हैं. वही कर्ता है और वही
भोक्ता है. वही उसे प्रेरित करता है कि उसे जाने और उसके अंश होने के कारण उसी के
समान बनने का प्रयत्न करें अथवा तो स्वयं को पहचानें.
No comments:
Post a Comment