Friday, June 6, 2014

मेरे अपने- मीनाकुमारी की यादगार फिल्म


उसने स्वयं से कहा, अगर उसे ईश्वर पर अटूट विश्वास है तो जीवन में आने वाली मुसीबतों से घबराना नहीं, शरीर व मन के साथ तो ऊंच-नीच लगा ही रहेगा किन्तु आत्मा के सच्चे अविनाशी रूप को कोई बीमारी, कोई विपदा नहीं मिटा सकती और वास्तव में वह वही है, सो घबराने या थकहार कर बैठ जाने के बजाय उसे अपनी बिखरी हुई शक्तियों को समेटना होगा और जो कुछ जीवन में आये उसे बिना किसी दुविधा के स्वीकारना होगा.

Today is her birthday. Younger brother rang her and she talked to him. Bhabhi, father, didi also called. Jijaji has resigned from his uae job and will live with his family now. Elder brother also wished. She called younger sister. They all love her and care for her. In the evening few friends came. Nanha made one birth day card for her in computer and jun gave the loveliest card. He was so caring and loving last some days. He understands her worries and weaknesses.

Life is like a river, somewhere full of energy and velocity, broad and pure, somewhere narrow and still. These days river of her life is not flowing its full speed, one friend says it is age and her over activity, but she thinks it is the disease. Jun says low blood pressure or low hemoglobin is not a disease. God only knows what is root cause of her problem. Whatever comes in way is will of god so accept it wholeheartedly. On Wednesday when she first experienced the pain she could not accept it that it is happening to her and then came other symptoms.she realized the reason of her fatigue and tiredness, the slow walking and dullness. She was weak but did not have courage  to accept this.

कल जून का आरम्भ हो गया, आज दीदी का जन्मदिन है वे उन्हें इ-मेल से शुभकामनायें भेज रहे हैं. पिछले बुधवार को उसे स्वास्थ्य सम्बन्धी जो दिक्कत शुरू हुई थी अब पूरे एक हफ्ते बाद समाप्त हुई सी लगती है. अगल हफ्ते से नन्हे का स्कूल बंद हो रहा है, तब उसके दिन अच्छे व्यतीत होंगे उसके साथ पढ़ते-पढ़ाते, कम्प्यूटर पर काम करते व टीवी देखते. कल दोपहर बाद मीनाकुमारी की एक बहुत अच्छी फिल्म देखी, ‘मेरे अपने’.

जीवन का लक्ष्य है, एकमात्र लक्ष्य है सत्य की प्राप्ति, किन्तु वे, कहना चाहिए ‘वह’ कितनी आसानी से असत्य का सहारा ले लेती है, इसका मकसद दूसरों को दुःख या चोट पहुंचना नहीं  बल्कि चोट से बचाना ही होता है, फिर भी असत्य तो असत्य ही है. आज ३ जून की सुबह एक बार फिर वह अपने आप से वादा करती है कि किसी भी रूप में ( चाहे शहद या औषधि के रूप में ही ) असत्य का प्रयोग नहीं करेगी. आज बगीचे से आम व खीरे तोड़े, अभी घर में सजे फूलों को भी बदलना है, घर में बगीचा होना कितना लाभकारी और शुभ होता है. यहाँ से जाने के बाद भी वे अपने घर में पौधे अवश्य लगायेंगे. आजकल जी टीवी पर भागवद कथा सुनाई जा रही है, व अगली बनारस यात्रा में ‘भागवद पुराण’ लेकर आएगी, इसमें कई सुंदर कथाये हैं और ज्ञान के आख्यान हैं. ईश्वर भक्ति व प्रेम के कारण ही भारत इतना विशाल व विविधताओं के होते हुए भी एक सूत्र में बंधा है. यहाँ हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में यह मानता है कि जीवन क्षण भंगुर है और सुख-दुःख का कारण मानव की भोक्ता बनने की प्रवृत्ति है. असल में सब माया जाल है सच्ची शांति पाने के लिए मानव को द्रष्टा बनना होता है. जैसे स्टेज पर कोई नाटक चल रहा हो और दर्शक मूक द्रष्टा व श्रोता बनकर देखा करते हैं वैसे ही स्वयं भी उसी नाटक का पात्र होते हुए भी मानव को सारे जीवन को एक नाटक की तरह लेना चाहिए. अपने रोल को बखूबी निभाने की कला भर सीखनी चाहिए उसमें डूबकर स्वयं को व्यथित व हर्षित नहीं करना चाहिए.


   

No comments:

Post a Comment