Tuesday, May 20, 2014

माटी की महक से उगती कविता



It is a warm pleasant morning, she has done all morning chores and has half an hour to think and write. Life is going on smoothly, all seems to be well and as per planned. Yesterday in the meeting  went to the mike and sang four lines of one Assamese song which she had learned last year for chorus competition. She was testing herself and one friend said it was not bad, enjoyed the rangoli competition also, which was well arranged.  Today while ironing the idea of publishing her book of of poems came to her mind. She has to select, refine and arrange them which are in different diaries. Books are her real friend and to own self written book would be a great thing.  

जीवन की छोटी-छोटी खुशियों, सफलता और आशाओं के हिंडोले में झूलता मन संतुष्ट प्रतीत होता है. करने को इतना कुछ है, खोजने को, देखने को, ढूँढने को, महसूस करने को और सजाने-संवारने को, पढने-लिखने को, गुनने और गुनगुनाने को कि किसी और बात की ओर ध्यान नहीं जाता, राजनीति, अख़बार की सुर्खियाँ व्यर्थ लगती हैं, धर्म के नाम पर जाति के नाम पर हिंसा के अतिरिक्त ये राजनेता समाज को क्या देते आ रहे हैं ?

उस क्षण से वह बात उसके मन में मंडरा रही है, अपनी उस तथाकथित मूर्खता पर मन कभी चिढ़ता है कभी हँसता भी है, लेकिन एक पल के लिय भी भूलता नहीं, हो सकता है कुछ देर और सताये फिर अपने आप ही किसी कोने में थक कर बैठ जाये आखिर कितनी देर उछले-कूदेगी. रह-रह कर जो कचोटता है वह उसकी चेतना है या उसकी भीरुता, कुछ समझ में नहीं आता, क्यों अपनी ही समझ से परे हो गयी है, उसे वह करना उचित था या नहीं स्वयं ही इसका फैसला करने में असमर्थ है, इसे ही विडम्बना कहते हैं सो उसने तय किया इसका फैसला वक्त पर छोडती है. आज भी कल का सा वक्त है, कल शाम कम्प्यूटर पर एक कविता लिखी और एक(वही जिसको लेकर मन में इतनी उथल-पुथल मची है) रिकार्ड की. आज बहुत दिनों बाद टीवी पर एक साहित्यिक कार्यक्रम देखा. हिंदी के समालोचक डा. नामवर सिंह के साथ एक कविताओं की किताब( कवि कुमार अंजुम या ऐसा ही कुछ नाम था) पर एक चर्चा थी, ‘झूठ का संसार’ और ‘हारमोनियम की दुकान से’ दो कविताएँ सुनीं. कवि का मुख्य स्वर मुक्त होने की आकांक्षा है, सीधे सपाट शब्दों में उसने भी मुक्ति की आशा व्यक्त करती एक कविता लिखी थी जो इस बार की क्लब मैगज़ीन में छपी है.

जनवरी विदा लेने को है, नया साल आया और एक महीना सौगात में दे गया. कल रात वर्षा हुई, सुबह उठे तो मिट्टी की सोंधी महक पूरे वातावरण में व्याप्त थी, एक तरफ सूरज भी चमक रहा था वहीं बादल भी गरज रहे थे, पर अब चारों ओर शांति है. हल्की सी धूप है. The meaning of culture में culture and poetry पढ़ रही थी, जीवन में कविता तत्व का होना भी सुसंकृत होने का प्रमाण है. रोजमर्रा के जीवन में कई ऐसे अनुभव होते हैं, ऐसे दृश्य दीखते हैं जिनमें कविता छुपी होती है, पतझड़ के पीले झरे पात, काले बादलों की ओट से झांकता रक्तिम रवि, घास में खिला एक अकेला पुष्प और इन सबसे प्रभावित होता संवेदनशील मन व नयन. कोई नया विचार, विचार भी विचार को जन्म देता है. कल एक परिचिता घर आयीं जो पिछले एक साल से कह रही थीं, उन्हें कुछ हिंदी गाने और गजलें लिखवानी थीं, कैसेट दे गयी हैं. रोचक काम है !

एक शीतलता से भरा रविवार का दिन.. उसने वही नई ड्रेस पहनी है जो पिछले हफ्ते स्वयं सिली थी. एक नई पुस्तक भी पढ़नी शुरू की है, The diary of a young girl by Anne Frank. बहुत रोचक किताब है. नन्हा अपने इम्तहान की तैयारी में व्यस्त है. जून टीवी पर शबाना आजमी की एक नई फिल्म देख रहे हैं, ‘बड़ा दिन’. बीच-बीच में वह भी देख लेती है.





No comments:

Post a Comment