आज से दो वर्ष पूर्व बड़ी भतीजी का ब्याह हुआ था, पर उसने उसे ‘प्रथम वर्षगांठ पर बधाई’ का संदेश लिख दिया। मन अपने आप में नहीं रहता है जब, तब ऐसी गलतियाँ होती हैं। जिस मन में कोई उलझन न हो, लोभ न हो, चाह न हो, वह मन ही स्थिर रह सकता है। आज सुबह वे बारी-बारी से घूमने गए क्योंकि उठने में देर हुई. नैनी समय पर आ गयी, कल उसने छुट्टी ली है, विधान सभा का उपचुनाव है, कह रही थी बीजेपी को वोट देगी। देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, सरकार प्रयास कर रही है पर हालात सुधर नहीं रहे हैं। आजकल समाचार सुनने का ज्यादा समय नहीं मिलता। वे टीवी कम ही खोलते हैं। दोपहर को थोड़ी देर एक फिल्म देखी ‘जोया फैक्टर’ अच्छी लगी। जून ज्यादातर समय मोबाइल पर कुछ देखते हैं। शाम को योग सत्र में टीचर ने हास्य आसन कराया, गरुड़ व वृक्ष आसन भी। एक घंटे के अभ्यास के बाद शरीर काफी हल्का हो जाता है, और लचीला भी हो रहा है. कभी कभी वे बेल्ट, लकड़ी की ईंट और बड़ी सी गेंद का उपयोग करके कठिन आसन भी करते हैं। आज एक पूर्व परिचिता से बात की, उसने बहुत कोशिश करके अपना तबादला अपने गृह शहर में करवाया है। कह रही थी जिम जाने लगी है, वर्तमान पीढ़ी को योग की बजाय जिम अधिक रास आता है। आज भी छत पर सोलर पैनल लगाने का काम आगे बढ़ा. पूरा होने में लगभग दो महीने लगेंगे।
जगत से सुख और प्रेम की आशा करना पानी को मथकर मक्खन निकालने जैसा ही है। यहाँ हृदय की बात सुनने का किसी के पास न ही धैर्य है न ही समय। स्वकेंद्रित मानव अपनी इच्छाओं की पूर्ति चाहता है और यदि कोई उसमें बाधक बनता है तो वह उस पर क्रोधित होता है। क्रोध का प्रभाव खुद पर ही होने वाला है वह यह भूल ही जाता है। आज सुबह टहलते समय भीतर कविता फूट रही थी। सारा अस्तित्व जैसे उसके भीतर सिमट आया हो। फेफड़ों के भीतर ताजी हवा वही तो थी जो चारों ओर बह रही थी। सिर के ऊपर विस्तीर्ण आकाश था, अभी आकाश में चाँद था और तारे भी, भीतर का आकाश उसके साथ एक हो गया था। सुबह का समय कितना पावन होता है, मन भी खाली स्लेट की तरह, जिस पर जो चाहे लिखा जा सकता है। उसका प्रिय द्वादश मंत्र सुबह-सुबह हर श्वास-प्रश्वास में स्वत: ही चलता है। छत पर चल रहे काम के कारण काफी शोर था दोपहर को, गुरुनानक की कथा सुनते-सुनते सोयी। एक विचित्र स्वप्न देखा, एक बड़ा सा आदमी छोटा हो जाता है, कीट जितना छोटा। छोटे भाई के विवाह की वर्षगांठ है आज, बधाई दी। ननद से बात हुई, बिटिया के विवाह की बात चल रही है, पर वे लोग शाकाहारी नहीं हैं, और चाहते हैं, विवाह से पूर्व लड़की सब कुछ खाना व बनाना सीख जाए। भांजी ‘हाँ’ कहने से डर रही है। एक ब्लॉगर की पुस्तक आयी है, उसने जून से कहा है अमेजन से खरीदने के लिए। कई दिनों से दीदी से बात नहीं हुई है, उसने व्हाट्सएप पर संदेश भेजा और भगवान से दुआ मांगी, एक न एक दिन सब पूर्ववत हो ही जाएगा।
रात्रि के नौ बजने वाले हैं। सोने से पूर्व का उसका डायरी लेखन का कार्य अब नियमित होता जा रहा है। कुछ देर पहले वे टहल कर आए, रात की रानी के पौधों की खुशबू अभी नासिका में भरी ही हुई थी कि मोड़ पर एक मीठी सी जानी-पहचानी खुशबू आयी, चम्पा की सुवास, और वाकई वहाँ तीन-चार पेड़ थे। चम्पा के फूल अभी ज्यादा नहीं थे, पर एक खिला फूल तोड़ा जो शायद कल झरने ही वाला था, उसके सामने पड़ा है, श्वेत पंखुड़ियों वाला सुंदर पुष्प ! शाम को मृणाल ज्योति के डायरेक्टर का फोन आया, जो स्कूल की तरक्की की बातें बता रहे थे, अच्छा लगा सुनकर। अगले हफ्ते वे महाराष्ट्र की एक छोटी सी यात्रा के लिए जाने वाले हैं, दोपहर को पैकिंग की. आज सुबह गांव की तरफ टहलने गए थे वे, मन्दिर के पास वाला इमली का पेड़ फलों से भरा हुआ है, पर उन्हें तोड़ना नहीं आता. एलोवेरा का एक स्वस्थ पौधा रास्ते के किनारे पड़ा था, शायद किसी ने गमले से निकाल कर उसी समय वहां रखा था, वे उसे उठाकर लाये और घर के पीछे वाली क्यारी में लगा दिया है. आज छोटे भाई ने बताया शायद वह क्रिसमस पर यहाँ आये.
उस कालेज की डायरी में एक कविता उसे दिखी, शायद हवा के बारे में किसी अंग्रेजी कविता को पढ़कर लिखी थीं ये पंक्तियाँ -
क्यों चाहे वह मुझ संग होना
मेरे संग मेरे कमरे में
उसके लिये संसार उपस्थित
कितनी गलियां कितने गाँव
लेकिन वह फिर-फिर आ जाये
खोल के मेरी खिड़की के पट
संग ले आये कुछ बौछारें
मेरा दरवाजा खटकाये
बंद देख एक पल चुप हो
क्षण बीते न फिर आ जाये
पट खड़काये
नंगे पैर फर्श है ठंडा
मैं घबरा कर द्वार खोलती
वह तेजी से अंदर आये
इक पल ठहरे फिर मुड़ जाये
खुश हो जब दीपक बुझ जाये !
‘एक वृक्ष -एक गवाही नाम से’ अगले पन्ने पर लिखा था
मैं गवाह हूँ
मैं गवाह…
उस क्षण से लेकर आज तक
जब प्रथम बार मेरे पत्तों ने आँखें खोली थीं
और फिर जब मेरी डालियाँ भर गयी थीं फूलों से
हर वर्ष, वर्षा, तूफान, भीषण शीत को सहते
मेरे तन पर कुल्हाड़ी की धार सहते क्षण का भी
परन्तु हर बार बसन्त की प्रतीक्षा में
मेरे अंदर का साहस मृत नहीं हुआ..
कितनी छोटी -छोटी बातों को बुन कर बना दी हैं आपने परोक्ष रूप से कई बड़ी और गहरी बातें..।
ReplyDeleteदमदार सार्थक सृजन..
साधुवाद आदरणीया 🙏
स्वागत व आभार डाक्टर वर्षा !
Deleteबहुत सुन्दर आलेख और रचना भी।
ReplyDeleteस्वागत व आभार शास्त्री जी !
Deleteजी नमस्ते ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा आज गुरुवार (०८-०४-२०२१) को (चर्चा अंक-४०३०) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
बहुत बहुत आभार अनीता जी !
Delete
ReplyDeleteबहुत सुंदर सृजन आदरणीया।
स्वागत व आभार !
Deleteबहुत खूबसूरती से लिख रहीं हैं आप कहानी । आत्मकथा ही लग रही है ।।सुंदर सृजन
ReplyDeleteस्वागत व आभार संगीता जी !
Deleteआरंभिक पंक्तियों को पढ़कर बरबस हँसी आ गई। मैं अक्सर अपनी पत्नी की छोटी बहन के साथ जानबूझकर ऐसा करता हूँ... जन्मदिन पर नववर्ष, नववर्ष पर विवाह वार्षिकी...। उसे भी पता है और वो स्वीकार भी कर लेती है।
ReplyDeleteदिनचर्या रोचक, घटनाएँ सहज और कविता मोहक लगी।
सुंदर, सहज प्रतिक्रिया के लिए आभार, वाकई जानबूझ कर की गई गलती, गलती नहीं होती !
Delete