Thursday, November 3, 2022

भूमि पूजन

 


आज अगस्त का पहला दिन है.  सुबह अगस्त का स्वागत करते हुए एक कविता लिखी. एओएल के उस स्वयंसेवक से,  जिसके माध्यम से वह हिंदी में अनुवाद का सेवा कार्य कर रही है, कहा, गुरूजी तक भिजवा दे. उसने हामी भर दी है पिताजी ने फोन पर कहा, उन्हें उसकी कवितायेँ और अनुच्छेद अच्छे लगते हैं, वह नियमित फेसबुक पर पढ़ते हैं. राखी मिल गयी है, यह भी बताया. उन्होंने मोटरोला का नया स्मार्ट फोन मंगवाया है, छोटी भाभी सामने वाले पड़ोसी अंकल के साथ जाकर ले आयी और उसने सेट भी कर दिया. 
आज सुबह ‘शकुंतला’ फिल्म देखी. जो भारत की प्रसिद्ध गणितज्ञ के जीवन पर बनी है, जिन्हें मानव कम्प्यूटर भी कहा जाता था. वह कठिन सवालों के हल कम्प्यूटर से पहले हल कर लेती थीं, कैसे करती थीं, कोई कभी जान नहीं पाया. नन्हा जून के जन्मदिन पर एक बड़ा सा टेलिस्कोप लाया है, उसे इंस्टॉल किया. आज आकाश में न चाँद है न तारे, मौसम साफ होगा तब वे आकाश निहारेंगे. 
आज रक्षा बंधन का पर्व है, सभी भाइयों से फोन पर बात हुई. परसों रामजन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा, तैयारियां चल रही हैं, प्रधानमंत्री भी जायेंगे. शाम को सरयू के तट पर हजारों दीप जलाये जायेंगे. कोरोना का भय भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पा रहा है. गृहमंत्री को भी कोरोना हो गया है. छोटी ननद से बात हुई, नंदोई जी को भी बुखार व गले में खराश है. उनके बैंक में सबका टेस्ट करवाया गया, एक तिहाई लोगों का पॉजिटिव मिला है. पूरे विश्व में पौने दो करोड़ लोग कोरोना से पीड़ित हैं और सात लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
आज शाम को गुरूजी का नया ध्यान किया, ‘संकल्प शक्ति के लिए ध्यान’, बहुत ही प्रभावशाली था. उनकी कृपा का कोई अंत ही नहीं है. वह मार्च के महीने से ही रोज ध्यान करा  रहे हैं. भगवान बुद्ध पर लिखी पुस्तक में पढ़ा, उन्हें कोई कामना नहीं थी, पर उनका हृदय अपार करुणा से भरा था, जहाँ कोई स्वार्थ सिद्धि शेष न हो, वहीँ करुणा और सजगता का वास होता है. वास्तविक समझदारी और जगत के प्रति आदर भी कह सकते हैं इसे ! 
आज अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन सम्पन्न हो गया. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में कार्यक्रम बहुत ही गरिमापूर्ण बन गया. एक स्थान पर उन्होंने साष्टांग प्रणाम किया. वह सम्पूर्ण पूजा विधि में सम्मिलित हुए और प्रभावशाली वक्तव्य दिया. मोहन भागवत, योगी जी व नृत्य गोपालदास जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे. भारत भर से एक सौ पैंतीस विभिन्न धाराओं के सन्त आये थे. सजावट बहुत शानदार थी और दिन भर राम की महिमा गायी जाती रही. मर्यादा पुरुषोत्तम राम भारत की आत्मा हैं, उनका नाम हर बच्चे के मुख पर कभी न कभी आ ही जाता है. अगले तीन वर्षों में भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण हो जायेगा. 

2 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (05-11-2022) को   "देवों का गुणगान"    (चर्चा अंक-4602)     पर भी होगी।
    --
    कृपया कुछ लिंकों का अवलोकन करें और सकारात्मक टिप्पणी भी दें।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत आभार शास्त्री जी!

    ReplyDelete